Thailand भाग सकता है Amritpal! एजेंसियां Alert...खंगाली जा रहीं Internet Calls
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 10:17 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है, जिसका साथ दिल्ली पुलिस और सेंद्रल इंटेलिजेंस विंग भी दे रही है। अब अमृतपाल सिंह के थाईलैंड कनेक्शन को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि अमृतपाल नेपाल या पाकिस्तान के रास्ते थाईलैंड ही भागना चाहता है।
दरअसल, पुलिस जांच में अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी का थाईलैंड कनेक्शन निकला है। पता चला है कि कलसी बीते 13 सालों में 18 बार थाईलैंड होकर आया था। वहीं अमृतपाल भी कई बार थाईलैंड आ-जा चुका है। इतना ही नहीं यहां अमृतपाल की कई महिला दोस्त भी थाईलैंड में है, जों वहां उसे आसानी से छिपा व सेटल कर सकती हैं। इसी के चलते अमृतपाल और उसके दोस्तों की इंटरनेट कॉल्स को भी खंगाला जा रहा है। यह भी पता चला है कि इंटरनेट कॉल्स की जानकारी अमृतपाल ने फोन से डिलीट कर दी थी लेकिन अब पुलिस फॉरेंसिक जांच से इनकी जानकारी निकलवा रही है।