पैकेटों में छिपाकर Canada व America भेज रहे थे अफीम, 2 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 01:29 PM (IST)

लुधियाना (राम): कपड़ों में छिपाकर भारी मात्रा में अफीम कनाडा और अमेरिका भेजने की कोशिश करने वाले 2 लोगों के खिलाफ थाना साहनेवाल की पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। कूरियर कंपनी द्वारा की गई स्कैनिंग के दौरान कपड़ों में अफीम होने का खुलासा हुआ। इसके बाद कूरियर कंपनी ने थाना साहनेवाल की पुलिस को सूचना दी। थाना मुखी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डी.एच.एल. कंपनी, ढंडारी कलां के सुपरवाइजर ने पुलिस को सूचना दी कि गुरजोत सिंह पुत्र रूपिंदर सिंह निवासी सिनेमा रोड, वार्ड नंबर 12, सुनाम द्वारा प्रभजोत सिंह निवासी ब्रैम्पटन कनाडा के नाम पर एक कूरियर बुक करवाया गया, जिसमें कपड़े थे। तब उन्हें शक नहीं हुआ लेकिन जब उसे स्कैन किया गया तो उसमें से नशीली पदार्थ बरामद हुए।
थाना पुलिस ने उक्त कूरियर से 435 ग्राम अफीम बरामद की है। इसी तरह एक अन्य कूरियर सरबजीत सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव लिलपुर, नडाला कपूरथला को बलविंदर सिंह मुल्तानी निवासी अमेरिका के नाम पर बुक किया गया था। जिसकी स्कैनिंग के दौरान भी कंपनी को नशीला पदार्थ मिला। जब पुलिस ने जांच की तो उक्त पैकेट से पुलिस को 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। साहनेवाल पुलिस ने गुरजोत सिंह और सरबजीत सिंह के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here