राघव चड्ढा की 'Ramp Walk' पर भड़के कांग्रेसी, ट्वीट कर कसे तंज
punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार राघव चड्ढा विवादों में घिर गए हैं। आपको बता दें कि राघव चड्ढा की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही हैं जिसमें वह रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होते ही कांग्रेस नेता उन पर भड़क गए और विरोध करना शुरु कर दिया।
इसी मामले में कांग्रेसी एम.एल.ए. सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करते हुए राघव चड्ढा को कहा कि 'लैक्मे के साथ मॉडलिंग करना महत्वपूर्ण है या अधिकारों की रक्षा करना अधिक महत्वपूर्ण है कि बीजेपी केंद्र सरकार के नियमों के तहत सभी चंडीगढ़ कर्मचारियों को लेने के अपने नवीनतम निर्णय की तरह उल्लंघन कर रही है?'
वहीं पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान बरिंदर ढिल्लो ने भी राघव चड्ढा की वीडियो पोस्ट कर तंज कस्ते हुए कहा कि 'चड्ढा की मॉडलिंग हमारे भंगड़ा पॉलीटिशियन के पॉलिटिकल स्टंट से भी बुरी है। क्या यह वो बदलाव है, जिसे पंजाब चाहता था।'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here