नकली रेलवे टिकट लेकर सफर करने वालों की अब खैर नहीं,विभाग ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 10:22 AM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): रेलवे में नकली टिकटों की आहट ने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है जिसको लेकर रेलवे की ओर से कड़ी नजर रखे जाने के बारे में बताया जा रहा है। रेलवे के जानकारों का कहना है कि टिकट चैकिंग स्टाफ को विशेष तौर पर चैकिंग के साथ-साथ नकली टिकटों पर नजर रखने के लिए कहा जा रहा है।

उन्हें यह भी आदेश दिए गए हैं कि चैकिंग के दौरान टिकटों में छपे 8 नंबरों का ध्यान रखें और उनका मिलान इन नंबरों के ठीक नीचे दिए गए 4 अंकों वाले नंबरों के साथ किया जाए। जानकारों का कहना है कि अगर टिकट नकली है तो 8 अंकों के नीचे वाले 4 अंक समान नहीं हो सकते, जिससे नकली टिकटों का पता लगाया जा सकता है।नकली टिकटों का गोरखधंधा करने वाले लोग टिकटों को बना लेते हैं, लेकिन इनके नीचे 4 अंकों वाले नंबरों को लगा नहीं पाते। इसी से असली और नकली टिकट के गोरखधंधे का पता चल पाता है।  गौरतलब है कि रेलवे में टिकटों के गोरखधंधे को लेकर कई बार मामले सामने आते रहे हैं, जिनमें से कुछ वर्ष पूर्व जालंधर रेलवे स्टेशन पर हुआ एक बड़ा घोटाला भी शामिल है। इस संबंध में  फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिरोजपुर डिवीजन में  इस तरह का फिलहाल कोई मामला नहीं है, लेकिन टिकटों की चैकिंग के दौरान सतर्कता बरती जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News