पंजाब के स्कूलों के लिए जारी हुए आदेश, आज ही करना होगा ये काम नहीं तो...

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): स्कूलों में नया सैशन शुरू होने से पहले ही पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान ऑनलाइन पॉलिसी के अंतर्गत ट्रांसफर्स का काम शुरू किया जा रहा है। इस शृंखला में विभाग ने स्कूलों के स्टाफ का डाटा ई-पंजाब पोर्टल पर अपडेट करवाने के लिए विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। 

इस बारे जारी एक पत्र के मुताबिक विभाग ने कहा कि स्कूलों में रिक्त पड़ी पोस्टों की सूची ई-पंजाब पोर्टल पर स्टाफ डाटा के अनुसार तैयार की जाती है, इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके स्कूलों के सभी अध्यापकों व कर्मचारियों का डाटा ई-पंजाब पोर्टल पर 20 मार्च तक अपडेट करना सुनिश्चित किया जाए। अगर डाटा अपडेट न होने के कारण विभाग को किसी अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News