Punjab : शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर, इस दिन ठेके रहेंगे बंद
punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 05:07 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में शराब के शौकीनों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राज्य में पंचायती चुनावों को देखते 15 व 16 अक्तूबर को शराब के ठेके बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं। अतः 15 व 16 अक्तूबर को जालंधर में ड्राई डे रहेगा। बता दें पंजाब में पंचायती चुनावों का आगाज हो चुका है तथा आने वाले 15 अक्तूबर को राज्य में पंचायती चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी करते हुए इस दिन शराब के ठेकों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। पंचायती चुनावों के दौरान कोई अप्रिया घटना न हो, इसको ध्यान में रखते जिला प्रशासन ने उक्त आदेश जारी किए हैं।
डी.सी. ने कहा कि जिला जालंधऱ की सीमा के अधीन आने वाले गांवों में जहां भी पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते 15 व 16 अक्तूबर को चुनाव वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होने कहा कि चुनावों में वाले दिन शराब की दुकानें व अहाते नहीं खोले जाएंगे। इसके साथ ही होटलों व रैस्टोरैंट्स में भी शराब परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है। अगर कोई उक्त निर्देशों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।