पंजाब के कुछ जिलों में बच्चों व टीचर्ज के कोविड टैस्ट करवाने के आदेश

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 06:36 PM (IST)

नवांशहरः पंजाब में एक साल के बाद सभी स्कूल खुल चुके हैं लेकिन स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या अभी भी बहुत कम है। वहीं कुछ जिलों में टीचर और बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद अभिभावकों और वहां के जिला प्रशासन की चिंता काफी बढ़ गई है। 

इसी को देखते हुए नवांशहर प्रशासन द्वारा सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को पूरे स्टाफ और बच्चों का कोविड टेस्ट करवाने का आदेश जारी किए गए है। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। बताया जा रहा है कि पंजाब के कुछ और जिलों के प्रशासन द्वारा कोविड टेस्ट करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले जब स्कूल खुले थे तो सरकार के आदेश पर सभी शिक्षकों के भी कोविड टेस्ट करवाए गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mohit

Related News