कनाडा में भागवत कथा का आयोजन, विरोधी गुट के नेता पियरे पोइलीवर ने महाराज से लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 08:01 PM (IST)

इंटरनैशनल डैस्क : विश्व शांति मिशन कनाडा की सरप्रस्ती में पूजनीय श्री देवकीनन्दन ठाकुर जी महाराज की पवित्र अगुवाई में कनाडा के टोरांटो में भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस भागवत कथा की समाप्ति दिवस पर कैनेडा के विरोधी धड़े के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पियरे पोइलीवर शामिल हुए। पियरे ने कथा में पहुंच कर पूजनीय महाराज से कथा सुनी और उनको सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाराज ने उनके सामने नौजवानों और छात्रों के भविष्य को लेकर बातचीत की और कहा कि आपके साथ हमारा और हिन्दू कमेटी का पूरा समर्थन रहेगा। इसके पश्चात महाराज ने उनको भविष्य में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की अपील की।
इस भागवत कथा के प्रमुख आयोजक राकेश कुमार शर्मा, नैशनल एग्जीक्यूटिव कैनेडा इंडिया ग्लोबल फोरम और राष्ट्रीय प्रधान भारती मोदी आर्मी कैनेडा और दिनेश गौतम डायरैकटर विश्व शांति ट्रस्ट कैनेडा रहे। पियरे ने अपने संबोधन में कैनेडा में हिन्दू फोबिया बारे भी बात की। उन्होंने भारत-कैनेडा संबंधों बारे जिक्र करते कहा कि वह भारत और कैनेडा के संबंधों में सुधार करेंगे। पियरे मुताबिक वह हिन्दू भाईचारे के साथ काम करना चाहते हैं और कैनेडा में हिन्दू भाईचारे के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी जी को मिलना पसंद करेंगे।