संगठनों की लुधियाना बंद की चेतावनी! जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 02:32 PM (IST)
लुधियाना: नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले 4 हिंदू नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने पर हिंदू नेताओं ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के हिंदू नेताओं ने डी.सी.पी. शुभम अग्रवाल से मिले। उन्होंने कहा कि यह एफ.आई.आर. गलत दर्ज की गई है। पुलिस इसे रद्द करे, नहीं तो वे प्रदर्शन कर लुधियाना बंद करायेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिंदू नेताओं ने बताया कि पुलिस ने भानु प्रताप, रोहित साहनी, प्रवीण डंग और चंद्रकांत चड्ढा के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अभद्र भाषण दिया है लेकिन अगर उनके फेसबुक को देखा जाए तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की है जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों।
इसके साथ ही हिंदू नेताओं का कहना है कि पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जो सिर्फ हिंदुओं को अपमानित करने की कोशिश थी। पुलिस उन चरमपंथी खालिस्तानियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती जो रोजाना सोशल मीडिया पर नफरत भरे भाषण देते हैं। पुलिस को पहले उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। हिंदू नेताओं ने कहा कि अगर पुलिस ने दर्ज किए गए झूठे मामले रद्द नहीं किए तो पंजाब के सभी हिंदू संगठन एकत्रित होकर लुधियाना बंद का आह्वान करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here