लुधियाना में साइकिलिंग कर रहे व्यक्ति को ओवर स्पीड कार ने रौंदा, मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 10:39 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): साइकिलिंग कर रहे व्यक्ति को ओवर स्पीड स्विफ्ट कार ने रौंद दिया जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना डिवीजन नं. 6 की पुलिस केस दर्ज कर कार चालक की पहचान में जुट गई है।

जांच अधिकारी ङ्क्षबदर सिंह के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में ढोलेवाल निवासी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह अपने दोस्त नरिंद्र कुमार के साथ साइकिलिंग करने के लिए घर से निकले थे। जब वे लोहा मार्कीट कट के पास से गुजर रहे थे तो ओवर स्पीड कार ने नरिंद्र को चपेट में ले लिया। उसे राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News