पंजाब में बड़ी घटना, ओवरडोज ने छीन लिए एक साथ 3 युवक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:11 PM (IST)

फिरोजपुर/गुरुहरसहाय (सुनील आंवला): फिरोजपुर के हलका गुरुहरसहाय के गांव लक्खो के बेहराम में नशे की ओवरडोज से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजन, रमनदीप और रजतदीप सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक लंबे समय से नशे के आदी थे और रात में अत्यधिक मात्रा में नशा करने के कारण उनकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद, मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर तीनों युवकों के शव सड़क पर रख दिए और फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग जाम कर दिया और पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि गुरुहरसहाय हलके में बड़े पैमाने पर नशा बेचा जा रहा है, जिसके कारण हर दिन युवाओं की मौत हो रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन आंखें मूंदकर गहरी नींद सो रहा है और नशा तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here