भयानक हादसा: छुट्टी पर आए फौजी समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत (तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 04:16 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): देर रात एक कार की एक पेड़ के साथ टक्कर के कारण दो युवकों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जबकि एक युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चकनाचूर हो गई। इस घटना संबंधी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

इस संबंधी जानकारी देते थाना सिटी 2 के एसएचओ गुरमेल सिंह ने बताया कि रात 12.30 बजे के करीब कार में सवार होकर सुखविन्दर सिंह फ़ौजी निवासी ठीकरीवाला रोड बरनाला, निर्मल सिंह और राजविन्दर सिंह निवासी बरनाला सवार होकर जा रहे थे।

PunjabKesari

इसी दौरान उनकी कार बेकाबू हो कर पेड़ के साथ जा टकराई, जिस कारण रवीन्द्र सिंह फौजी और निर्मल सिंह की मौत हो गई जबकि राजविन्दर सिंह गंभीर रूप में जख्मी हो गया। पहली नजर में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार के ओवर स्पीड होने से वो बेकाबू हो गयी ।

PunjabKesari

अभी तक गंभीर रूप में राजविन्दर सिंह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान दर्ज करने के बाद ही सड़क हादसे के सही कारणों का पता लगेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News