Punjab : बॉर्डर पर फिर सक्रिय हुआ पाकिस्तान! सीमा पार से पहुंचा यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 07:41 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। अमृतसर सेक्टर में बीएसएफ की सतर्कता से एक बड़ा सुरक्षा खतरा टल गया। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने गश्त के दौरान सीमावर्ती गांव रौड़ा वाला खुर्द और चक अल्ला बख्श के इलाके में एक पिस्तौल और मिनी ड्रोन बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में यह मेड इन पाकिस्तान बताया जा रहा है।

बीएसएफ ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन कहां से उड़ा और किसने इसे रिसीव करना था। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि ड्रोन भारत में किसके लिए भेजा गया था। संभावना जताई जा रही है कि ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी या किसी आतंकी नेटवर्क को सप्लाई करने की कोशिश की जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News