पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश, 11 दिन में 7 जासूस गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 10:50 AM (IST)

पंजाब डेस्क: भारत की वायुसेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान पर की गई "ऑपरेशन सिंदूर" एयर स्ट्राइक के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इसी के तहत हरियाणा और पंजाब में 11 दिन के भीतर पाकिस्तान से जुड़े सात जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां भारत के लिए सिर्फ एक सुरक्षा खतरे का संकेत नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की भारत में गहराई तक फैली पैठ का खुलासा भी हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान से जुड़े लोगों राडार पर थे।

जानकारी के लिए बता दें कि 8 मई पंजाब के मालेरकोटला से दो जासूस पकड़े गए। 13 मई को हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही व इसके बाद हिसार, नूंह, कैथल (हरियाणा) और जालंधर (पंजाब) से अन्य संदिग्ध पकड़े गए। इन सब की उम्र लगभग 25 से 35 के बीच है। बताया जा रहा है कि जासूसी करने वाले 6 आरोपियों के वीजे को लेकर नई दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेसी से संपर्क हुआ। वहीं पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी दानिश से भी हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के लिंक जुड़े पाए जा रहे हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एजेंसियों ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर और ऑनलाइन अकाउंट्स पर नजर रखनी शुरू की थी। इंटरसेप्ट की गई कॉल्स, चैटिंग और सोशल मीडिया एक्टिविटी से इनका पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीमों ने मिलकर सटीक कार्रवाई करते हुए इनकी गिरफ्तारी की।

-पानीपत से पकड़े गए नोमान इलाही पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि वह भारतीय सेना की गतिविधियों और ट्रेनों के आवागमन से संबंधित संवेदनशील जानकारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से पाकिस्तान भेजता था। उसकी गिरफ्तारी के समय से जो जानकारी मिली, उससे स्पष्ट होता है कि नोमान पाकिस्तान से जुड़ी एक बड़ी जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था। नोमान इलाही मोहल्ला बेगमपुरा, कैराना, शामील जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। 

-एक महिला गजाला उर्फ गजाला खातून फरवरी 2025 में पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए गई थी। वहां उसकी मुलाकात दानिश से हुई, जो पाकिस्तानी उच्चायोग का एक अधिकारी था। मुलाकात के बाद, महिला ने भारतीय सेना के ट्रकों की आवाजाही, सेना के ठिकाने, और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी पाकिस्तान तक भेजी। महिला UPI के माध्यम से 30,000 रुपए का ट्रांजैक्शन करती हुई पाई गई, जो इस जासूसी नेटवर्क का हिस्सा होने का संकेत था। उसके साथ मालेरकोटला का यामीन मोहम्मद भी पकड़ा गया, जो इस नेटवर्क का अन्य सदस्य था। अप्रैल 2025 में अपनी सहेली बानू नसरीना के साथ दोबारा उच्चायोग गई, जहां दानिश ने वीजा की सुविधा दिलाई। गजाला उर्फ गजाला खातून  मालेरकोटला पंजाब की रहने वाली है। 

-अरमान, 2023 से भारत में स्थित पाकिस्तानी एंबेसी के अधिकारी दानिश के संपर्क में था और उसे गोपनीय जानकारी भेज रहा था। अरमान ने पाकिस्तानी एजेंटों के निर्देश पर भारतीय सिम कार्डों की उपलब्ध करवाए। इसके माध्यम से वह अपने संपर्कों के साथ सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करता था। अरमान की पहचान गांव राजाका, थाना नगीना, नूंह, हरियाणा के रूप में हुई है। 

-भारत में एक और जासूसी मामला सामने आया है, जिसमें देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। देवेंद्र ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान हनीट्रैप के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में आकर गोपनीय जानकारियां भेजी। उसे खुफिया जानकारी देने के लिए ट्रेनिंग भी दिलाई गई। इसके बाद उसने ISI के पांच एजेंटों के साथ मिलकर जासूसी गतिविधियां शुरू की। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते वह सोशल मीडिया पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करने के बाद पकड़ा गया। देवेंद्र गांव मस्तगढ़, कैथल हरियाणा का रहने वाला है। 

-भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण परिस्थितियों के दौरान एक विशेष एप बनाने वाले मुर्तजा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुर्तजा पर आरोप है कि उसने इस एप के माध्यम से भारतीय न्यूज चैनलों की सामग्री और देश के आंतरिक हालातों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी। इसके बदले में उसे पाकिस्तान से मोटी रकम प्राप्त हो रही थी। मुर्तजा मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। जालंधर में पैसे कमाने के उद्देश्य से आया था। 

-भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक और सफलता हासिल की है। हिसार की रहने वाली एक ज्योति नाम की लड़की को गिरफ्तार किया है जो तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। इस दौरान वह 2 बार सिख श्रद्धालुओं के साथ पाकिस्तान गई थी। आरोप है कि उसने पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि पेश की और संवेदनशील जानकारियां साझा की। वहीं जांच में सामने आया कि वह ISI के एजेंटों के संपर्क में थी। वहीं यह भी पता चला है कि उसने हाल ही में इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा भी की थी, जहां वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ थी। पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश के जरिए ज्योति पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के एजेंटों के संपर्क में आई। ज्योति के दानिश के साथ रिश्ते की गहराई को देखते हुए यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ज्योति के खिलाफ जांच तेज कर दी है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की जा रही है, जहां उसने पाकिस्तान के पक्ष में सकारात्मक प्रचार किया था। साथ ही, उसकी यात्रा और पाकिस्तान से जुड़े अन्य संदिग्ध पहलुओं की भी गहनता से छानबीन की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News