Punjab : 11 ट्रैवल एजैंसियों व आईलेट्स करवाने वाली फर्मों पर बड़ा Action, जानें मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 07:38 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर, परमजीत): सहायक जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर दमनजीत सिंह मान ने बताया कि पंजाब मानव तस्करी रोकथाम अधिनियम 2012 के तहत आईलेंट्स/ट्रैवल एजेंसी/टिकटिंग एजेंट/जनरल सेल्स एजेंट आदि की कंसल्टेंसी/कोचिंग करने वाली 5 फर्मों के लाइसेंस अवधि समाप्त होने के बाद निलंबित कर दिए गए हैं, जबकि अन्य 11 फर्मों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

सहायक जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिन फर्मों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें सचवे इमिग्रेशन एंड एजुकेशन कंसल्टेंट, पावर लर्न ग्लोबल इमिग्रेशन, आर.बी आईलेट्स और इमिग्रेशन कंसल्टेंट, एस.आई.सी.टी अंडर बी.डी.एस मेमोरियल सोसायटी, ए.पी.टी आईलेट्स संस्थान शामिल हैं। उपरोक्त लाइसेंस धारकों को अपने लाइसेंस की समाप्ति से 2 महीने पहले जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में अपने लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, लेकिन लाइसेंस की समाप्ति के बावजूद, न तो लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए इस कार्यालय में कोई अनुरोध किया गया है और न ही लाइसेंस सरेंडर किया गया है।

सहायक जिला मजिस्ट्रेट ने इन लाइसेंस धारकों को नोटिस जारी होने की तिथि से 7 दिन के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सहायक जिला मजिस्ट्रेट ने 11 अन्य फर्मों जिनमें मेसर्स ओवरसीज वर्क्स जोन, मेसर्स आईलेट्स स्कूल और इमिग्रेशन सॉल्यूशंस (आई-स्कूल), मेसर्स एस्पायर, स्काई विंग्स एजुकेशन एंड कंसल्टेंट्स, मेसर्स कृष्णा ट्रैवल्स, मेसर्स डी.ए.जी.एस. एजुकेशन एंड इमिग्रेशन, मेसर्स ट्रैवल दुनिया, मेसर्स ए.ए.ए., टचपीक स्कूल ऑफ आईलेट्स, मेसर्स सनबीम एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज, मेसर्स ड्रीम अब्रोड आईलेट्स और वीजा कंसल्टेंसी, मेसर्स द मोगा ब्रिटिश स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज (एम.बी.एस.एल.) को भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News