भारत-पाक सरहद पर फिर ड्रोन की दस्तक, BSF ने फायरिंग कर दागे बम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 08:50 AM (IST)

तरनतारन(रमन): पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजने की गतिविधियों में विस्तार किया जा रहा है। देर रात दोबारा पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में दस्तक दी।

जिले के अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद की बी.ओ.पी. बाबा पीर के माध्यम से गत देर रात 11.15 बजे पाकिस्तानी ड्रोन पिल्लर नंबर 135/15 के नजदीक दाखिल हुआ। ड्रोन की आवाज सुनते ही सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 71 बटालियन के जवानों ने ड्रोन को खदेडऩे के लिए करीब 1 दर्जन राऊंड फायरिंग करते हुए 3 इलू बम चलाए। लगभग 13 मिनट के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।

डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह ने कहा कि मंगलवार की सुबह थाना खालड़ा की पुलिस के साथ मिलकर बी.एस.एफ. के जवानों ने सरहदी क्षेत्र सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया, परंतु कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News