Breaking: भारतीय सीमा में Pakistani Drone  की दस्तक, BSF ने की फायरिंग

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 09:16 AM (IST)

तरनतारन (रमन): भारतीय सीमा में पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर से ड्रोन भेजने का मामला सामने आया है, जिसके बाद आज बी.एस.एफ. द्वारा ड्रोन को खदेड़ने के लिए फायरिंग की गई।  

सूत्रों अनुसार जिले अधीन आते भारत-पाक सरहद अधीन आते बी.ओ.पी. मोहिंदरा के जरिए देर रात पिल्लर नंबर 120/6 के जरिए भारतीय सीमा में पाकिस्तान ड्रोन दाखिल होने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 71 बटालियन हरकत में आ गई और कार्रवाई करते हुए 9 राऊंड फायरिंग की गई, जिसके साथ इलाके के लोग सहम गए। जिले के एस.एस.पी. (आई) विशालजीत सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह थाना सराए अमनात खान और बी.एस.एफ. द्वारा इलाके को सील करते हुए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News