भारतीय सीमा में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने दागी गोलियां, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 09:37 AM (IST)

तरनतारन (रमन, सोनिया): पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में आए दिन विस्फोटक सामग्री नशीले पदार्थ व असला भेजने के मकसद से ड्रोन की आए दिन मदद ली जा रही है। जिसके अन्तर्गत आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे ड्रोन द्वारा फिर से दस्तक दी गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधीन आती भारत पाक सीमा की बीओपी धर्मा के पिलर नंबर केसरी 154/7 रास्ते पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा दस्तक दी गई।जिसकी आवाज सुन सरहद पर तैनात बीएसएफ की 101 बटालियन के जवानों द्वारा तुरन्त फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। भारतीय क्षेत्र में कई मिनटों तक ड्रोन की आवाज सुनने के साथ साथ करीब आधा दर्जन रौंद फायरिंग की गई। जिसके बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान चला गया । पुलिस स्टेशन खेमकरण की पुलिस व बीएसएफ द्वारा सूबे से इलाके में तलाशी अभियान जारी है।