भारतीय सीमा में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2022 - 08:52 AM (IST)

तरनतारन(सोनिया, रमन): एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गत रात भारतीय क्षेत्र में दस्तक दिए जाने की खबर मिली है। सूत्रों अनुसार जिले में आते भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरोट में बी.ओ.पी. फ्लो पत्ती के पिल्लर नंबर 145/4 को पार करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन देर रात करीब 11 बजे दाखिल हुआ।
ड्रोन की आवाज सुनकर सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 103 बटालियन हरकत में आई। इसके कुछ समय बाद ड्रोन वापिस लौट गया। सूत्रों से यह भी पता चला है कि बी.एस.एफ. द्वारा इस दौरान कोई भी फायरिंग नहीं की गई। शुक्रवार सुबह थाना खालड़ा और बी.एस.एफ. की सांझी टीम द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है।