पंजाब के इस इलाके में दो गुटों में खूनी झड़प: तेज हथियारों से हमला कर किया लहुलुहान
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:42 PM (IST)
मोगा: पंजाब के मोगा जिले के गांव मालके में सोमवार सुबह एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें करीब 15 से 20 हमलावरों ने दो सगे भाइयों पर तलवार और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है।
घायल पंच गुरमीत सिंह ने आगे बताया कि मौजूदा सरपंच राजा और टीकू के बीच आपसी रंजिश चल रही है। पहले दोनों एक ही पार्टी से थे, लेकिन हाल ही में पंचायत चुनाव के दौरान अलग-अलग उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़े। चुनाव में राजा सरपंच बन गया जबकि टीकू हार गए। यही राजनीतिक तनाव इस घटना के पीछे संभावित कारण हो सकता है।
घायल गुरमीत सिंह गांव के मौजूदा पंचायत सदस्य (पंच) हैं। घायल गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें किसी के साथ कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है और वह गांव के मौजूदा सरपंच के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें यह कहकर घर से बाहर बुलाया गया कि गांव में कोई झगड़ा हो रहा है, लेकिन जैसे ही वह घर से कुछ दूर पहुंचे तो कुछ लोगों द्वारा अचानक तलवारों से हमला कर दिया गया। जब उनका बड़ा भाई बिक्रम सिंह वहाँ आया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया।
घटना का पूरा वाकया पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो पुलिस के लिए जांच में महत्वपूर्ण सबूत साबित हो सकता है। हमले में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को तुरंत मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

