पठानकोट के बमियाल क्षेत्र में दिखे संदिग्ध व्यक्ति, BSF ने चलाया सर्च ऑप्रेशन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 10:50 AM (IST)

बमियाल/पठानकोट (मुनीष, आदित्य): गत देर रात्रि पठानकोट के नलवा ब्रिज के साथ पड़ते सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी गेट पर अज्ञात बाइक सवारों द्वारा ग्रेनेड फैंक कर हमला किया गया, वहीं भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटे महत्वपूर्ण कस्बा बमियाल के गांव बरमाल जट्टां में ग्रामीणों द्वारा रात्रि के दौरान 2 व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई, जिसके चलते ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः पठानकोट में सेना की छावनी के बाहर ग्रेनेड हमला, हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस
 
सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस, बी.एस.एफ. कमांडो व सेना की ओर से रात्रि के दौरान सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया गया। सर्च ऑप्रेशन का नेतृत्व डी.एस.पी. सुखजिन्द्र सिंह व डी.एस.पी. जगदीश राज की ओर से संभाला गया। इसके अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस मुलाजिमों की सीमावर्ती एरिया में तैनाती की गई। 

यह भी पढ़ेंः यह भी पढ़ें: भारत-पाक  बार्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की हेरोइन बरामद

गांव निवासियों अमरीक सिंह, स्वर्ण सिंह ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 7.30 बजे गांव के नजदीक उनकी ओर से 2 टॉच के लाइट देखे गए, जिससे साफ हो रहा था कि 2 व्यक्ति हाथ में टॉर्च लेकर गांव के निकट बार-बार लाइट जला रहे थे। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर उक्त लोगों का पीछा किया तो दोनों व्यक्ति गन्ने की खेत की तरफ भाग गए और उसके पश्चात उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए क्षेत्र की घेराबंदी कर क्षेत्र को सील कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News