धार्मिक जगह पर बना दहशत का माहौल, सुरक्षा बल हुआ तैनात

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 03:02 PM (IST)

पटियालाः जिला के राजपुरा में धार्मिक स्थान को बदलने का मामला गर्माता जा रहा है। राजपुरा के गुजरांवाला मोहल्ले में स्थिति कंट्रोल करने के लिए पुलिस व प्रशासन ने एस.डी.एम. की अगुवाई में हिंदू और सिख संगठनों के नेताओं के साथ बैठक कर उनकी बात सुनी। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी एस.डी.एम. के समक्ष अपना पक्ष रखा। सुरक्षा के मद्देनजर धार्मिक स्थल के चारों और पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

PunjabKesari

गुजरांवाला मोहल्ले के हिंदू पक्ष का कहना है कि पहले यहां हिंदू व सिख समाज के लोक सेवा निभा रहे थे यहां पर एक सराय है। कुछ समय पहले बिना किसी सहमति एवं मंजूरी से उस सराय के स्वरूप को बदल दिया गया यहां हिंदू सिख भाईचारे के लोग रहते हैं अब यहां काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग आने लगे हैं जिस कारण उनको परेशानी होती है। घर के लोगों को निकलने में परेशानी होती है।

PunjabKesari

मस्जिद के इमाम अब्दुल ने बताया कि आजादी से पहले यहां मस्जिद थी। एस.डी.एम. ने जो दस्तावेज हमसे मांगे हैं वह जल्द जमा करवा देंगे। वही हिमांशु गुप्ता एस.डी.एम. ने कहा कि दोनों पक्षों से सारे दस्तावेज जमा करवाने को कहा है जांच के बाद दोनों पक्षों को अगली तारीख देकर बुलाया जाएगा माहौल खराब न हो इसके लिए सुरक्षा बल तैनात किया गया है वहीं इस मसले पर जहां मुस्लिम समुदाय के लोग इस बात पर अड़े हैं कि यहां पर मस्जिद है और दूसरी तरफ हिंदू एवं सिख समुदाय के लोग इसे एक पुरानी सराय बता रहे हैं कुल मिलाकर राजपुरा शहर में इस पूरे मामले को लेकर तनाव का माहौल है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News