कड़ी सुरक्षा के बीच किसान नेता डल्लेवाल Jalandhar के PIMS से यहां किए Shift, पढ़ें...
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:34 PM (IST)

जालंधर (सोनू): हाल ही में हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस द्वारा जालंधर लाया गया है।गत रात उन्हें जालंधर के PIMS अस्पताल लाया गया था। आज तड़के उन्हें भारी पुलिस फौर्स के साथ PIMS से भी रवाना कर दिया गया है। अब पुलिस उन्हें जालंधर कैंट की तरफ लेकर गई है।
जानकारी के अनुसार अब जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित PWD गैस्ट हाऊस में शिफ्ट किया गया है। जालंधर कैंट के गेट पर भी भारी पुलिस फोर्स तैनात है। यहां तक कि मीडिया को भी जालंधर कैंट के गेट पर ही रोक लिया गया। कैंट में दाखिल होने वाली सारी गाड़ियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है।