पंजाब के इस शहर से घरों से बाहर निकलने से डर रहे लोग, मचा बवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 03:36 PM (IST)

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर शहर से लोगों का घर से घर बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। दरअसल, वार्ड नंबर-27 की पार्षद यामिनी शर्मा और उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता पंडित मनीष शर्मा ने फिरोजपुर शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा है कि इन आवारा कुत्तों के कारण आम लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के इलाके मॉडल टाउन, मड़िया कॉम्प्लेक्स, बैंक कॉलोनी, माल रोड और बाहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्ते बढ़ गए  है और ये कुत्ते न केवल लोगों की आवाजाही में बाधा डालते हैं, बल्कि कई बार राहगीरों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों पर भी हमला कर चुके हैं।


हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। महिला पार्षद यामिनी शर्मा और पंडित मनीष शर्मा ने फिरोजपुर जिला प्रशासन और नगर परिषद से इस गंभीर मुद्दे पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये आवारा कुत्ते झुंड बनाकर सड़कों और गलियों में शोर मचाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ये आवारा कुत्ते कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News