पंजाब के School में भगदड़, Bag खुलते ही उड़ गए होश

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 12:12 PM (IST)

भीखी: गांव धलेवां के एक पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव कर्मचारियों में उस समय भगदड़ मच गई जब मतदान शुरू होने से पहले चुनाव सामग्री वाले बैग में से सांप निकला। इसकी जानकारी तब हुई जब पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव कर्मचारी वोट डालने के लिए एक बैग से बैलेट पेपर सहित और अन्य सामान निकालने लगे।

PunjabKesari

हालांकि तैनात चुनाव अधिकारी लोगों की मदद से बैग को स्कूल से थोड़ी दूर ले जाने में सफल रहे और बैग से सभी सामान के साथ बैलेट पेपर को भी बाहर फैंक दिया और सांप भी बैग से बाहर आ गया। इस घटना के बाद मतदान भी हो गए। सांप का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में चर्चा होने लगी है कि क्या पोलिंग बूथ के लिए बैग में रखे गए खाली बैग को ध्यान से नहीं देखा गया?

जब इस घटना के बारे में प्रिजाइडिंग अफसर मा. धर्मपाल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें भी नहीं पता कि बैग में सांप कैसे आया, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसने किसी को नहीं काटा।  उन्होंने बताया कि संबंधित उम्मदीवारों की मौजूदगी में बैग से सांप को बाहर निकालकर चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News