जालंधर के इन इलाकों में फैली दहशत, सड़कों पर फेंके मिले 500 और 100 के नोट

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 07:20 PM (IST)

जालंधर: कोरोना संकट के बीच जालंधर के वडाला रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी और बी.एस.एफ. चौक नज़दीक उस समय दहशत का माहौल बन गया जब यहां 500 -500 के तीन और 100 -100 के 7 नोट सड़क पर फेंके हुए पाए गए।
PunjabKesari
दरअसल फ्रेंड्स कालोनी में अज्ञात की तरफ से 500 -500 के और बी. एस.एफ. चौक नज़दीक स्थित पेट्रोल पंप के पास 100 -100 के नोट पड़े देख कर लोग हैरान हो गए और इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को कब्ज़े में लेकर अगली जांच शुरू कर दी है। फ़िलहाल यह पता नहीं लग सका है कि यह नोट किस की तरफ से फेंके गए हैं। पुलिस की तरफ से जांच जारी है। बता दें कि जालंधर में भी तेज़ी से कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और जालंधर में से अब तक कुल पॉजीटिव केस 53 सामने आ चुके हैं। यहां राहत भरी ख़बर यह भी है कि आज जालंधर में अब तक कोई भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है।

PunjabKesari

पंजाब में कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 256 तक पहुंची
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 256 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के मोहाली में कोरोना वायरस के 62, जालंधर में 53, पठानकोट में 24, नवांशहर में 19, लुधियाना में 16, अमृतसर में 11, मानसा में 11, पटियाला में 31, होशियारपुर में 7, मोगा में 4, रोपड़ में 3, फरीदकोट में 3, संगरूर में 3, बरनाला में 2, फगवाड़ा 1, कपूरथला 1, फतेहगढ़ साहिब में 2, मुक्तसर में 1, गुरदासपुर में 1 और फ़िरोज़पुर में 1 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News