12th के Exam को लेकर माता-पिता परेशान, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को लिखा पत्र

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2024 - 11:22 AM (IST)

लुधियाना (विक्की):  पंजाब में 12वीं कक्षा के राजनीति शास्त्र के पेपर को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को अनुरोध पत्र लिखा गया है जिसमें 12वीं कक्षा के राजनीतिक  शास्त्र के पेपर को लेकर चर्चा की गई है जो गत दिन 22 फरवरी को लिया गया है। पेपर देने के बाद 12वीं के विद्यार्थियों  के साथ विचार-विमर्श किया गया तो विद्यार्थी काफी मानसिक रूप परेशान नजर आए और साथ ही अभिभवाक भी निराश दिखे। माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चों के भविष्य का सवाल है। 

यह भी पढ़ें : Punjab Budget: मंत्री हरपाल चीमा ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर का अध्ययन करने के बाद वह और उसके तीन साथी इस नतीजे पर पहुंचे की राजनीति शास्त्र का जो पेपर आया वह किसी भी तरह विद्यार्थियों के स्तर का नहीं  था। यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर का पेपर लग रहा था जिसे लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस से अनुरोध है कि विद्यार्थियों को इस उक्त विषय पर 15 से 20 अंकों की ग्रेस मार्किंग की जाए ताकि बच्चे पास हो सकें और उनका पूरा साल खराब न हो। 

यह भी पढ़ें : 24 फरवरी को CM Mann पंजाब के इस जिले का करेंगे दौरा, जानें क्यों

दूसरा अनुरोध  यह है कि ऐसे पेपर सैटर को आगे से ऐसी ड्यूटी देने से गुरेज किया जाए ताकि बच्चे, माता-पिता व अध्यापकों को ऐसी मानसिक परेशानी भविष्य में न झेलनी पड़े। वहीं ऐसा लगता है कि पेपर सैटर नहीं चाहता है कि पंजाब सरकार का मिशन 100 प्रतिशत पूरा हो। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य खराब न हो। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News