कांग्रेस में फिर बड़ा धमाका, महिलाओं के फ्री बस सफर पर परगट सिंह ने कैप्टन सरकार को घेरा
punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 03:13 PM (IST)

जालंधर: पंजाब कांग्रेस में विवादों की चिंगारी एक बार फिर आग पकड़ने लगी है। आपको बता दें कि पी.आर.टी.सी. और पनबस के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों में परगट सिंह के घर का घेराव किया था और उन्हें मांग पत्र सौंपा था। परगट सिंह नें कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि वह कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ वह मींटिग करेंगे और कर्मचारियों की मांगो को पूरी करेंगे। विधायक नें कहा कि महिलाओं के बस में फ्री सफर के साथ सरकारी और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट पर बुरा प्रभाव पड़ेगा । अगर इसी तरह सफर फ्री रहा तो फिर आने वाले समय में सरकार किस तरह चलेगी। परगट सिंह ने कहा कि महिलाओं का फ्री बस सफर बंद कर देना चाहिए।
विरोधी दल महिला वोट बैंक को देखते हुए इस स्कीम के विरोध में कुछ नहीं कह रहे हैं। ऐसे में परगट सिंह के इस विवाद के बाद फिर कैप्टन और सिद्धू का आपसी विवाद उभर कर सामने आ सकता है। गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस का घरेलू कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से कांग्रेस में बगावत के सुर ऊंचे हुए और अब कई विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे है।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here