चंद मिनटों में Viral हुई परिणीति और राघव चड्डा की तस्वीरें, मिले इतने Likes
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 02:23 PM (IST)

पंजाब डेस्कः एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और "आप" नेता राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के "द लीला पैलेस" में धूमधाम से हुई। लोगों का इंतजार खत्म करते हुए अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्डा संग अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे कुछ ही मिनटों में मिलियन लाइक्स मिले है।
बता दें कि परिणीति और राघव के विवाह में बॉलीवुड और राजनीति की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। हालांकि, शादी में नो फोटो पॉलिसी लागू थी, इसलिए रघनीति की कोई भी वेडिंग फोटोज लीक नहीं हुई।
मालूम हो, परिणीति और राघव कॉलेज फ्रेंड्स थे। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी साल मई में परिणीति और राघव ने दिल्ली में सगाई की थी और अब ये कपल शादी के बंधन में बंध चुका है है।