शांत बैठे नवजोत सिंह सिद्धू को परमिंदर ढींडसा की सलाह

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:15 PM (IST)

नाभा (राहुल): शिरोमणि अकाली दल डेमोक्रेटिक के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने नवजोत सिंह सिद्धू को सलाह दी कि सिद्धू को अलग पार्टी बनाकर लोगों का भला करना चाहिए। परमिंदर ढींडसा ने कहा कि कांग्रेस कभी भी नवजोत सिद्धू का भला नहीं सोच सकती और उनको घर में बिठाकर रखा हुआ है। इसके अलावा उनका विभाग भी छीन लिया गया है।

ढींडसा ने कहा कि उनकी पार्टी का सभी से संपर्क हो रहा है और उन्होंने सबसे पहले अलग पार्टी बनाकर सबको निमंत्रण दिया है। बीते दिन पंजाब भाजपा के प्रधान अश्विनी शर्मा पर जो हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी कांग्रेस के संसद मैंबर रवनीतबिट्टू द्वारा लेने के सवाल का जवाब देते ढींडसा ने कहा कि अगर रवनीत बिट्टू जिम्मेदारी लेता है तो कैप्टन सरकार को बिट्टू पर कार्रवाई करनी चाहिए।

ढींडसा ने अकाली दल और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे कांग्रेस और अकाली दल द्वारा ट्रैक्टर रैली की गई है लेकिन जो भाजपा पर हमले हो रहे हैं, वह सिर्फ और सिर्फ लोगों और किसानों का ध्यान हटाने के लिए किए जा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News