पठानकोट से हवाई सेवाएं शुरू होने से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा : बाजवा

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 10:43 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत सिंह): कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्य सभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने आज पठानकोट हवाई अड्डे से सिविल उड़ानों की शुरुआत होने के बाद कहा कि 7 साल बाद फिर शुरू हुई हवाई सेवाओं से पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बाजवा ने कहा कि वह कई बार पठानकोट, लुधियाना और बठिंडा हवाई अड्डों से केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के अंतर्गत उड़ानें शुरू करवाने का मुद्दा संसद में उठा चुके हैं। 

विशेष तौर पर 12 अप्रैल 2017 का जिक्र करते हुए बाजवा ने कहा कि उस दिन राज्य सभा के शून्यकाल में उन्होंने तीनों हवाई अड्डों को चालू करने की मांग करने के अलावा यह कहा था कि पठानकोट जिला जम्मू-कश्मीर और हिमाचल को पंजाब से जोडऩे वाला अहम स्थान है, जहां हवाई अड्डे की शुरुआत कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इसी के साथ केंद्र सरकार के ध्यान में यह भी लेकर आए थे कि हवाई अड्डों की शुरुआत से किसान सब्जियां और ताजे फल बड़े शहरों में आसानी से भेज सकते हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News