प्रताप बाजवा ने बिटटू को जवाब देने के लिए लुधियाना में लगाया डेरा, कहा- डट कर लड़ेंगे लड़ाई

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 06:25 PM (IST)

लुधियाना (रिंकू) : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार को बातचीत में कहा कि उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिटटू को जवाब देने के लिए आज अपने वायदे के अनुसार लुधियाना में डेरा लगा लिया है। अपने दोस्त की कोठी लेकर अब अपने छोटे भाई कांग्रेस के उम्मीदवार अमरेन्द्र सिंह राजा वडिंग के लिए डटकर लड़ाई लड़ूंगा। बाजवा ने कहा कि लुधियाना कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां की जनता इस बार भी पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग को भारी मतों से जीताकर लोकसभा में भेजेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिटटू ने सरकारी सुविधाएं लेने के चक्कर में अपनी मां पार्टी की पीठ पर छुरा मारा है उसे यहां की जनता सबक जरूर सिखाएगी। कांग्रेस पार्टी को छोड़ने वाले नेताओं को लेकर पूछे गए सवाल पर बाजवा ने कहा कि जिन नेताओं ने कांग्रेस को छोड़ा है, उन्हें विजिलैंस का डर सता रहा था। इसी कारण इन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया है। रवनीत बिटटू की पहचान भी उनके दादा स्व. बेअंत सिहं के पोते के कारण ही है, उनके परिवार को कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही सम्मान दिया है और आज बिटटू उसी पार्टी पर सम्मान न देने का आरोप लगा रहे हैं। लुधियाना में राजा वडि़ंग की लड़ाई कांग्रेस पार्टी के गद्दारों के खिलाफ है।

वहीं  विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि कांग्रेस पार्टी को छोड़ लुधियाना से भाजपा के उम्मीदवार बने रवनीत बिटटू ने कांग्रेस में रहते हुए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के मुखयमंत्री भगवंत सिंह मान से अपनी यारी के जरिए एक साजिश के तहत पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु पर कारवाई करवाकर घटिया राजनीति करने का सबूत दिया है, बाजवा ने कहा कि उन्हें ही नहीं आज पंजाब की राजनीति में पैर रखने वाले हर किसी को यह बात पता है कि बिटटू ने ही आशु के खिलाफ कार्रवाई करवाने की यह साजिश रची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News