चकमा या लापरवाही : स्टेशन पर रेड में पकड़े गए नगों को पासरों ने निकाला

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 09:55 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : जीएसटी विभाग की तरफ से टैक्स चोरी रोकने के लिए सोमवार को सुबह ही मोबाइल विंग की टीम ने रेलवे स्टेशन पर दबिश दी। इस दौरान स्टेशन पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने बिना बिल के पहुंचे गार्मेंट्स के 18 नग कब्जे में ले लिए। लेकिन इसे पासरों का चकमा कहें या विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कि अधिकारियों के जाते ही सक्रिय हुए पासरों ने कीमती सामान के नग निकालने शुरू कर दिए। इन कीमती नगों में गुटखा, गुल, बंगला देश से आए हुए गार्मैंट्स के नग भी शामिल थे। रेड करने के बाद यहां अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हुए चले गए, वहीं बाद में सक्रिय हुए पासर इसे अपनी चाल समझ कर खुश होते रहे कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को चकमा दे दिया है। करीब आधे घंटे में ही सामान से लदे रिक्शा, रेहड़े रेलवे स्टेशन से बाहर निकल कर अपने ठिकानों पर जा पहुंचे। 

कुछ पासर इसी तरह आए दिन अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर बिना बिल के माल की सूचना देते है और अधिकारी आकर कार्रवाई करते है, लेकिन बाद में वह अपना कीमती सामान निकाल कर चले जाते है।  जब कि अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कोई बात नहीं है, जब वह भी रेड के लिए रेलवे स्टेशन पर आते है तो किसी को भी नहीं बख्शते। बिना बिल के आया सामान कीमती हो या सस्ता हो उनका काम तो टैक्स चोरी को रोकना है ना कि किसी का पक्ष करना। वह अपनी डयूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाते है। इसमें विभाग की कोई लापरवाही नहीं है और ना ही कोई चकमा देने वाली बात है। क्योंकि जब्त किए गए माल को लेकर उसे विभाग के आफिस में पहुंचाना होता है। जब इस संबंध में आला-अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सख्ती रहेगी । पहले की तरह ही स्थानीय अधिकारियों की डयूटी भी लगाई जाएगी और टैक्स चोरों पर शिंकजा कसा जाएगा। गौर है कि सड़क मार्ग पर विभाग की सख्ती के बाद कुछ पासरों व कुछ ट्रास्पोर्टरों ने रेलवे स्टेशन का रूख किया था। इसी बात को लेकर विभाग की तरफ से रेलवे स्टेशन पर भी सख्ती की गई है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News