पटियाला केंद्रीय जेल से कैदी फरार, CCTV फुटेज देख छूटे पुलिस के पसीने

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:03 AM (IST)

पटियाला : पटियाला सेंट्रल जेल से एक कैदी के भागने की खबर सामने आ रही है, जिस पर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक मनिंदर सिंह उर्फ ​​गोना एक मामले के चलते पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद था, जिसकी कोर्ट में पेशी थी। कैदी को कोर्ट में पेश  कराने के लिए जब जेल कर्मचारी बैरक पहुंचे तो वहां कैदी नहीं मिला।

इसके बाद पूरी जेल में उक्त कैदी की  तलाश की जा रही हैं  लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस अधिकारियों द्वारा जेल  अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की गई तो अधिकारियों के पसीने छूट गए। सी. सी.टी. वी.  कैमरों में कैदी छत पर चढ़ता नजर आया। इससे पता चला कि कैदी जेल से फरार हो गया है। इस घटना से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन को संघर्ष करना पड़ रहा है। फिलहाल कैदी को फिर से गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News