पटवारी करतार ने एक साथ 4 कोरोना संक्रमितों का किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 10:56 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): कोविड-19 महामारी के दौरान समाजसेवा की मिसाल बन चुके राजस्व विभाग के पटवारी करतार सिंह ने एक बार फिर से 4 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार किया है। 

जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार रत्नजीत खुल्लर की निगरानी में पटवारी करतार व अन्य कर्मचारियों की टीम की तरफ से कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार चाटिविंड श्मशानघाट में किया गया। इस दौरान सभी धार्मिक रस्मों को भी प्रशासन की तरफ से पूरा करवाया गया और संस्कार के दौरान पी.पी.ई. किट्स व अन्य सुरक्षा उपकरण भी कर्मचारियों की तरफ से पहने गए।

पटवारी करतार सिंह की बात करें तो अमृतसर जिले के पहले कोरोना मृतक श्री हरिमन्दिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह खालसा का अंतिम संस्कार भी पटवारी करतार सिंह ने ही किया था। इस दौरान कोरोना मृतकों के संस्कार करने की ऐसी अलख जागी कि अब तक पटवारी करतार 26 कोरोना मृतकों का संस्कार कर चुका है, हालांकि इस दौरान करतार की तबीयत भी कई बार बिगड़ चुकी है, लेकिन करतार का कहना है कि जब तक शरीर में जान है वह इस सेवा से पीछे नहीं हटेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News