PCA की आज की बैठक के हंगामाखेज होने के आसार
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 11:19 AM (IST)

जालंधर: 20 नवंबर को पी.सी.ए. में होने वाली विशेष बैठक के हंगामाखेज होने के पूरे आसार हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सचिव दिलशेर खन्ना द्वारा भेजा गया बैठक का निमंत्रण पत्र अपने आप में ही बहुत कुछ कह जाता है। अगर यह कहा जाए कि बैठक का यह निमंत्रण पत्र हंगामे के संकेत भी दे रहा है और हंगामा होगा, इसका आधार भी तैयार कर रहा है। जब भी कोई पी.सी.ए. की बैठक होती है तो उसमें शामिल होने वालों को कभी नहीं कहा जाता कि यह निमंत्रण पत्र साथ लेकर आए। और साथ में पहचान पत्र भी लेकर आओ ताकि बैठक में वही लोग उपस्थित हो सकें जिनको निमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिन आजीवन सदस्यों को निमंत्रण पत्र नहीं भेजा उनको इस बैठक में आने से रोकने के लिए पुलिस की सहायता से छावनी में तबदील कर दिया जाएगा, ऐसी आशंका हर तरफ प्रकट की जा रही है।
बैठक में हंगामा खड़ा करने वालों को एक रात पहले डिनर के लिए बुलाना और उनका खर्चा वहन करना उस उद्योगपति पूर्व अध्यक्ष की रणनीति का एक हिस्सा है। यह तो बैठक के समय ही पता चलेगा कि पुलिस और प्रशासन वहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाती है या वह बवाल करने वालों का साथ देकर इस समस्या को विकराल रूप में परिवर्तित करने में उन लोगों की सहायता करते हैं जिनके लिए कायदा-कानून एक मजाक का विषय है। वैसे तो पी.सी.ए. में जिस प्रकार गर्वर्निंग बाडी का गठन होता है वह भी एक मजाक का ही विषय है। पी.सी.ए. में चुनाव नहीं होते, केवल नियुक्तियां होती हैं। 4 प्रभावशाली व्यक्ति एक बंद कमरे में तय करते हैं कि किसको क्या कुछ देना है। यह तो बिल्कुल भी देखा नहीं जाता कि जिसको हम जो कुछ सौंप रहे हैं वह उस पद के या जिम्मेदारी के योग्य है भी या नहीं।
योग्यता के नाम पर पिता-पुत्र संबंध, भाई-भाई का नाता और यारी दोस्ती एवं रिश्तेदारों को प्राथमिकता दी जाती है। जितने भी लोग इस समय पी.सी.ए. में बड़े- बड़े ओहदे लेकर बैठे हैं इन्हें अगर लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़े तो 10-10 वोट लेने के ये लोग काबिल नहीं हैं। आज की होने वाली बैठक में एक ही पहलू न्यायसंगत दिखाई देता है, जो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कोर्ट कमिश्नरों की नियुक्ति की गई है। आशा है उनके होते हुए कुछ न कुछ तो सार्थक होगा। शायद न्यायालय के हस्तक्षेप से नियुक्तियों की परम्परा को समाप्त करके चुनावों के रास्ते पर पी.सी.ए. को ले जाने में सफलता मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here