मोहाली में बंदूक की नोक पर छीनी PCS अधिकारी की कार
punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 04:42 PM (IST)

मोहाली (प्रदीप): यहां सैक्टर 86/87 की डिवाइडिंग रोड पर पंजाब सिविल सर्विस (पी.सी.एस.) अधिकारी की कार उस समय पर छीन ली गई, जब वह सैक्टर-88 स्थित पर्व प्रीमियम अपारटमैंटस में घर वापस जा रहा था। यह अधिकारी राजेश त्रिपाठी, जो कि अधिक सचिव, सूचना प्रौद्यौगिकी, पंजाब के तौर पर तैनात है, मोहाली के फेस-11 से वापिस सैक्टर 88 स्थित अपनी सरकारी रिहायश की तरफ जा रहा थी।
यह भी पढ़ेंः पूर्व SDM अनूप्रीत कौर खिलाफ मामला दर्ज, ऐसे की लाखों की ठगी
जांच अधिकारी अमरीक सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 10.45 बजे घटी, जब अधिकारी अकेला अपनी मारुति अरटिगा पर वापिस आ रहा था। जब वह सैक्टर 86/87 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचा तो स्विफ्ट कार में 4 व्यक्ति आए और उसे रास्ते में रोक लिया तो तीन व्यक्तियों ने कार में से उतर कर पिस्तौल तान कर उसे कार में से उतरने के लिए कहा और कार लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी ने बताया वह सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच कर रहे हैं और जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि थाना सोहाना में अज्ञात व्यक्तियों खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here