जालंधरवासी सावधान! पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहे लोग, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:24 PM (IST)

जालंधर (शोरी): इन दिनों महानगर में जुआरी अपराधियों के साफ़ निशाने पर हैं। अक्सर ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं कि हथियारों से लैस युवक ने जुआ स्थल पर धावा बोलकर लूट की, लेकिन अब महानगर में एक नया मामला सामने आया है।दरअसल, दीवाली की रात मॉडल हाउस में घूमले की चक्की के पास स्थित एक घर में लंबे समय से जुआ चल रहा था। उस घर की रेकी करने के बाद एक युवक, जिसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, अपने साथियों के साथ पिस्तौल के ज़ोर पर लाखों रुपये की रकम लूटकर फरार हो गया।

हालांकि पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, लेकिन इस घटना ने साफ़ कर दिया कि बस्तीयात इलाके में अभी भी जुआ खेला जा रहा है। सवाल यह भी उठता है कि थाना भार्गो कैंप की पुलिस खामोश क्यों थी? अगर इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो पुलिस में छिपी ‘काली भेड़ें’ भी सामने आ सकती हैं।

सोचने वाली बात यह है कि क्या थाना भार्गो कैंप की पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उक्त घर में लंबे समय से जुआ खेला जा रहा है, या फिर कथित ‘सेटिंग’ के कारण पुलिस ने आंखें मूंद रखी थीं। थाना भार्गो कैंप के एएसएचओ मोहन लाल का कहना है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लगातार चेक की जा रही है। जिस युवक ने वर्दी पहनी थी, उसके साथ भी कुछ युवक फुटेज में दिखाई दे रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News