Ludhiana में डरे-सहमे लोग... रात भर जाग कर दे रहे पहरा, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 09:24 PM (IST)

लुधियाना :  महानगर के लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। लोग अपने घरों से निकलने पर भी डर रहे हैं और रातें   जागकर काट रहे हैं। गौरतलब है कि महानगर में एक बंदर ने आतंक मचा रखा है और लोग बच्चों को घरों से निकालने से भी डर रहे हैं। अब तक बंदर 3 बच्चों काट चुका है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना की लेबर कालोनी में अचानक बुंदर घुस आया, जिसने मोहल्ला जवाहर नगर में जमकर आतंक मचाया। मोहल्ला निवासियों का कहना है कि बंदर मोहल्ले में 2 दिनों से है। अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

PunjabKesari

बंदर के डर से लोग दिन भर अपने घरों के दरवाजे बंद करके अंदर ही बैठे रहे और बंदर पूरे मोहल्ले में घूमकर उत्पात मचाता रहा। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि 2 दिन से उनके मोहल्ले में आए बंदर ने 3 बच्चों  लिया है लोग राते जागकर काट रहे हैं। गनीमत रही कि बच्चों का बचाव हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News