पंजाब के लोग हो जाए सावधान ! कहीं दिल्ली की तरह न लग जाए लॉकडाउन

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 01:38 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा, बहल): कोरोना कारण पहले देश सहित पंजाब भर के लोगों को लगातार कई महीनों तक लॉकडाउन में रहना पड़ा परन्तु अब अधिक रहे प्रदूषण कारण दिल्ली में कई तरह की पाबंदियों सहित लॉकडाउन लग गया है। जिस तरह किसानों की तरफ से पराली को जलाने का सिलसिला रुक नहीं रहा, उससे तो अब ऐसा लगने लगा है कि कही दिल्ली की तरह पंजाब में भी प्रदूषण को रोकने के लिए लॉकडाउन न लग जाए क्योंकि प्रदूषण के रूप में वातावरण में फैल रहे जहरीलेपन कारण लोगों में सांस, चमड़ी रोग से पीड़ित केस बढ़ने लगे हैं, जो कि चिंताजनक और गंभीर विषय है।

सरकार सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित
किसान संघ नेताओं ने बताया कि सरकार और सबंधित विभाग रोजाना दावा  करते है कि पराली की संभाल के लिए उचित प्रबंध किए गए है, जबकि सच यह है कि एक आम साधारण किसान के पास पराली की संभाल के लिए महंगी मशीनरी खरीदने के सामर्थ्य ही नही है, जिस कारण गरीब और साधारण किसान को मजबूरी में पराली को आग लगानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ेंः DAP खाद की कमी को लेकर भड़के किसान, लगाए ये आरोप

दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार अपनी अक्षमता को किसानों के सिर पर रखकर पराली जलाने पर किसानों को जुर्माना लगा रही है। सरकार और खेती विभाग की यह कार्यवाही निंदनीय है। किसान नेताओं ने बताया कि गेहूं की बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है परन्तु सरकार के पास जरूरत मुताबिक डी.ए.पी. खाद नही है। सरकार को चाहिए कि पराली के उचित हल के लिए किसानों को सब्सिडी पर मशीनरी मुहैया करवाए, किसानों के घर सरकार के बयानों के साथ भरने वाले नही है।

प्रदूषण से कैसे करें बचाव
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनो। खासतौर पर बुज़ुर्गों का ध्यान रखो। सरकार के साथ समाज सेवी जत्थेबंदियां भी प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक-दूसरे को जागरूक करे। पंजाब सरकार दिल्ली सरकार की तर्ज पर पराली की संभाल के लिए यहां भी व्यवस्था लागू करे जिससे पंजाब में पराली जलाने की समस्या का समाधान किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News