अस्पतालों के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा, MLA बेरी ने दिया सख्त एक्शन का आश्वासन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 06:26 PM (IST)

जालंधर: जालंधर में बीती रात सोढल रोड पर हुई घटना तूल पकड़ती जा रही है। आज इस घटना में अस्पतालों के खिलाफ लोगों का जमकर गुसा फूटा। लोगों का आरोप है कि अस्पताल की तरफ से उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती थी लेकिन अस्पतालों की टाल-मटोल ने उसकी जान ले ली। इतना ही नहीं इस बारे उन्होंने विधायक बेरी से भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में राजिंद्र बेरी की तरफ से भी लोगों को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि सोढल मंदिर नजदीक लूट की नीयत से करियाना स्टोर मालिक सचिन जैन को मारी गोली मार दी गई। इस बारे में आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है, जल्द ही जालंधर पुलिस इसका खुलासा कर सकती है। भरोसे मंद सूत्रों की माने तो सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने इस केस को ट्रेस करते हुए लुटेरों की पहचान कर ली है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जबकि सीआईए स्टाफ आरोपियों की तलाश में लगातार रेड कर रही है। बताया जा रहा कि सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन सोर्सिस से पुलिस ने लुटेरों की पहचान की। फिलहाल पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नही कर रहे है।