You Tuber ध्रुव राठी की वीडियो पर मचा बवाल, SGPC का फूटा गुस्सा, जानें मामला
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:11 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हरियाणा का एक और यू टयूबर विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ एस.जी.पी.सी. ने मोर्चा खोला है। दरअसल ध्रुव राठी की नई वीडियो, जिसमें सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं तथा एस.जी.पी.सी. ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। SGPC का कहना है कि यू टयूबर ध्रुव राठी द्वारा उनके सिख इतिहास से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है, जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता। एस.जी.पी.सी. का कहना है कि एक साज़िश के तहत सिख इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और ध्रुव राठी को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। SGPC ने चेतावनी दी है कि वह ध्रुव राठी को मुँहतोड़ जवाब देगी।
बता दें कि ध्रुव राठी ने बंदा सिंह बहादुर को लेकर एक वीडियो अपलोड की थी, जिसमें उसने सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके पारिवारिक सदस्यों को AI आधारित एनीमेशन के ज़रिए दिखाया। साथ ही उसने बंदा सिंह बहादुर की तुलना रॉबिन हुड से भी की। ध्रुव वर्मा की इस वीडियो पर कड़ा ऐतराज जताते हुए SGPC ने कहा कि राठी ने अपनी वीडियो में AI के ज़रिए गुरु गोबिंद सिंह जी को दर्शाने की कोशिश की गई है। SGPC का कहना है कि ध्रुव राठी ने दावा किया कि बंदा सिंह बहादुर कभी सिख नहीं बने थे।