PGI की चौथी मंजिल से छलांग लगा व्यक्ति ने की खुदकुशी
punjabkesari.in Thursday, Apr 29, 2021 - 03:53 PM (IST)

चंडीगढ़(कुलदीप): गुरूवार को पी.जी.आई. अस्पताल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। घटना से अस्पताल में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विनोद रोहिला (42) निवासी पंचकुला सैक्टर 17 के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि विनोद के चौथी मंजिल से छलांग लगाने व गंभीर रूप से जख्मी होने के तुरंत बाद ही उसका उपचार शुरू कर दिया था। लेकिन गहरे चोट लगने व खून ज्यादा बहने के कारण इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विनोद मानसिक तौर पर परेशान रहता था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गई लोगों की जान
पुलिस ने विनोद की लाश को अस्पताल के शव-गृह में रखवा दिया है। तथा उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here