पेट्रोल पंप प्रबंधकों ने नहीं माने CM के आदेश, महंगे दामों पर बेच रहे तेल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 12:45 PM (IST)

बनूड़ (गुरपाल): बनूड़ से तेपला की ओर जाते बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग पर पड़ते गांव खलौर के नजदीक स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के प्रबंधकों ने राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पेट्रोल और डीजल के रेट कम करने के आदेशों को मानने से इंकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार 2 युवक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने गए तो उन्होंने देखा कि प्रबंधकों द्वारा पुराने रेट पर ही पेट्रोल और डीजल बेचा जा रहा था।

मोटरसाइकिल चालकों ने तुरंत भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के बनूड़ सर्कल के प्रधान नंबरदार सतनाम सिंह सत्ता खलौर के ध्यान में यह मामला लाया। जानकारी मिलते ही सतनाम सिंह अपने साथियों समेत मौके पर पहुंच गए। राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये और डीजल की कीमत में 5 रुपये की कमी करने के आदेश के बारे में पूछे जाने पर पेट्रोल पंप का मैनेजर इस मामले बारे कोई जवाब नहीं दे सका।

जानकारी देते हुए वेलफेयर मंच के नेता सतिंदरपाल सिंह और किसान नेता मनदीप सिंह बिल्ला को जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग पर यातायात रोक कर पेट्रोल पंपों के प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों का उल्लंघन करने और लोगों को लूटने के आरोप में पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले बारे जब पेट्रोल पंप के मालिक जगदीप सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पंप रात को बंद रहता है। जब उन्हें रेट कम के बारे पूछा तो कहा कि इस बारे वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News