अब PGI में भी मिलेगा Cashless इलाज, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 11:55 AM (IST)

चंडीगढ़: पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कैशलेस इलाज की सुविधा अब सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सी.जी.एच.एस.) के लिए पी.जी.आई. चंडीगढ़ और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) दिल्ली में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजना का लाभ कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी दिया जाएगा।
अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को एक पत्र लिखा। इस पत्र में खन्ना ने कहा कि यह योजना अपने लाभार्थियों के लिए वित्तीय और डॉक्टरी रूप से फायदेमंद साबित हुई है लेकिन पी.जी.आई. चंडीगढ़, एम्स दिल्ली, डी.एम.सी. लुधियाना, सफदरजंग अस्पताल दिल्ली इस योजना के तहत सूचीबद्ध नहीं हैं। इन बड़े अस्पतालों ने शानदार डॉक्टरी सेवाएं देकर लोगों के बीच एक अपना विश्वास बनाया है, इसलिए लोग गंभीर बीमारियों और एमरजेंसी दौरान इलाज के लिए इन अस्पतालों को ही पहल देते हैं ताकि सी.जी.एच.एस. सूचीबद्ध अस्पतालों के बजाय अपने पारिवारिक सदस्यों को बचाया जा सके। अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सी.जी.एच.एस. डिस्पैंसरियों से रेफरल सिस्टम में भी बदलाव लाने का अनुरोध किया।
भाजपा नेता के अनुरोध के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एम्स, दिल्ली, पी.जी.आई., चंडीगढ़ और जिपमर, पुडुचेरी के साथ समझौता के एक मेमोरेंडम पर साइन किए। मेमोरेंडम के तहत सरकार ने लाभार्थियों के लिए व्यक्तिगत अदायगी दावों और इजाजत के लिए फॉलोअप करने की जरूरत को भी खत्म कर दिया है। इस नई पहल के साथ लाभार्थियों को बिना किसी एडवांस पेमेंट और अदायगी की मांग करने की बजाय इन मेडिकल संस्थानों में उपलब्ध अत्याधुनिक उपचार सुविधाओं तक सीधी पहुंच प्राप्त होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here