SHO के पॉजीटिव आने के बाद फगवाड़ा थाना हुआ सील

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 03:27 PM (IST)

कपूरथला(जलोटा,विपन): फगवाड़ा थाना सीटी में आज कोरोना वायरस के दो केस पॉजीटिव आने के बाद थाना को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बता दें कि कपूरथला में आज कुल 6 कोरोना के पॉजीटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 4 फगवाड़ा और दो कपूरथला जिले के साथ सम्बन्धित हैं। जो केस फगवाड़ा में पॉजीटिव आए हैं, उनमें थाना सीटी फगवाड़ा का एस.एच.ओ. और उनका गनमैन भी शामिल हैं। इसके इलावा इंडस्ट्रियल एरिया में एक केस सामने आया है।

सी.एम.ओ. कपूरथला डा. जसमीत कौर ने बताया कि फगवाड़ा पुलिस थाने में 2 केस पॉजीटिव मिलने के बाद थाने को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इसके इलावा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में जो केस पॉजीटिव पाए गए हैं, वह व्यक्ति फैक्ट्री चलाता है और उसकी फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी स्टाफ और कामगारों को 14 दिनों के लिए एकांतवास में रहने के हुक्म दिए गए हैं। यह भी पता लगा है कि उक्त व्यक्ति एन.जी.ओ. के साथ काम कर रहा था और संपर्कों में आने वाले सभी सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। इसके इलावा एक केस जद्दी गांव भुल्लाराई में से सामने आया है और उसके संपर्क में आने वाले साथियों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके इलावा जो कपूरथला में दो केस पॉजीटिव आए हैं, वह प्रीत नगर और ओजला फाटक नजदीक के बताए जा रहे हैं। इन इलाकों मेें 39 साला और 33 साला व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News