फिलीपींस की लड़की को सोशल मीडिया पर तंग करना पड़ा महंगा

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 11:44 PM (IST)

मानसा (जस्सल): पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर फिलीपींस की रहने वाली एक लड़की की शिकायत मिलने पर मानसा के एस.एस.पी. मनधीर सिंह के दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते आरोपी की तलाश करके वीडियो कांफ्रैंस द्वारा लड़के से माफी मंगवाई गई।इस संबंधी जानकारी देते साइबर इन्वैस्टिगेशन टैक्निकल सपोर्ट यूनिट के इंचार्ज रमनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर फिलीपींस की रहने वाली स्टैफी अमीस्ट मारीजल अजाजोंग नामक एक लड़की ने शिकायत की थी कि बुढलाडा निवासी एक लड़का सोशल मीडिया पर उसके साथ गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर रहा है।

उक्त शिकायत इस लड़की ने पंजाब पुलिस के फेसबुक पेज पर की थी। जिस उपरांत इस शिकायत को मानसा पुलिस को मार्क  कर दिया गया था। शिकायत मिलने पर एस.एस.पी. मनधीर सिंह के निर्देशों पर 2 दिन की साइबर इन्वैस्टिगेशन करने के बाद आरोपी की तलाश करके उसे एस.एस.पी. दफ्तर में पेश किया गया।माफी उपरांत उस लड़की ने कहा कि वह लड़के का भविष्य खराब नहीं करना चाहती, यदि आगे से वह ऐसी गलती करेगा तो वह दोबारा पंजाब पुलिस को सूचित करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News