दूसरी बार पिता बने Punjabi Singer Ninja, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 12:52 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर और एक्टर निंजा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी खुशी निंजा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने बेटे का नाम ओमकार रखा है।
हालांकि निंजा ने अपने नवजात बेटे के चेहरे की तस्वीरें पोस्ट नहीं कीं, लेकिन उसके छोटे पैरों और हाथों की तस्वीरें सांझा की है। अब सिंगर की पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। गायक कुवर विरक, दीप जंडू, अभिनेता राणा रणबीर जैसे पंजाबी सितारों ने पोस्ट कर निंजा को बधाई देते हुए उनके बच्चे पर ढेर सारा प्यार बरसाया।
बता दें कि अक्टूबर 2022 में निंजा ने अपने पहले बेटे निशान का स्वागत किया था। निंजा ने निशान के समय भी ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की थी। पहले तो चेहरा सामने नहीं आया लेकिन नाम का ऐलान कर दिया गया। उन्होंने अपने बेटे का पहला जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया था।