गिरफ्तारी के बाद सामने आई दीप सिद्धू की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर झंडा फहराने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। सिद्धू को करीब 4.30 बजे तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के बाद क्राइम ब्रांच को सौंप दिया जाएगा। 

PunjabKesari

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने  बताया कि दक्षिण पश्चिम रेंज की टीम ने 26 जनवरी के बाद से फरार सिद्धू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अनुसार दीप सिद्धू को करनाल के पास से करीब 10.30 बजे गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ में दीप सिद्धू ने बताया कि वह बिहार के पूर्णिया जाने की कोशिश में था क्योंकि उसकी पत्नी और परिवार इस वक्त पूर्णिया में हैं। दिल्ली पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। गौरतलब है 26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल किले पर सिखों का पवित्र झंडा निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News