पिटबुल ने मालकिन को बुरी तरह काटा, करवानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 11:13 PM (IST)

कपूरथला: कपूरथला में एक पिटबुल डॉग द्वारा अपनी ही मालकिन को बुरी तरह से काटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मालकिन चरणजीत कौर ने रोजाना की तरह अपने पिटबुल को सैर के बाद आंगन में बांध दिया। उसके बाद परिवार गांव में किसी काम से चला गया। सुबह धूप तेज हो गई थी और डॉग का धूप में खड़े होना मुश्किल हो गया था। ऐसे में पिटबुल धूप में बंधा रहा।
PunjabKesari
पड़ोसियों का कहना है कि कुत्ता बहुत ज्यादा भौंक रहा था। परिवार को घर आते-आते शाम पड़ गई थी। गेट खोलते ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था। कुत्ता बुरी हालत में था। जीभ बाहर आ चुकी थी। जैसे ही चरणजीत कौर कुत्ते को खोलने के लिए उसकी चेन खोलने लगी, कुत्ते ने सीधे चेहरे पर हमला बोल दिया। चेहरा बुरी तरह से नोच डाला। ढोडी तो दिख ही नहीं रही थी। चरणजीत के दोनों बेटों ने मां को गाड़ी में डाला तथा सीधे जालंधर के एक निजी अस्पताल ले जाए। चेहरा ज्यादा खराब न हो जाए इसलिए डॉक्टरों ने रात को ही उनकी प्लास्टिक सर्जरी कर दी। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News